Sat. Apr 19th, 2025

तेल फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत

कर्नाटक के तुमकुरु में अंतरासनहल्ली औद्योगिक क्षेत्र में ‘राइस ब्रान’ तेल की फैक्टरी के बॉयलर में मंगलवार को कथित तौर पर विस्फोट होने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि मृतकों की पहचान बिहार के चंदन शर्मा (24) और संतोष (27) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, विस्फोट शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि बॉयलर में विस्फोट होने से मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *