“उड़ान” और समावेशी न्याय: देहरादून में दो विधिक अभियानों की शुरुआत

देहरादून : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड व माननीय जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल जी के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 15 मई 2025 से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा दो अभियान आरंभ किये गए। पहला अभियान (उडान शोषण से मुक्ति) “Udaan-Freedom from Exploitation” Nalsa (Victims of Trafficking and Commercial Sexual Exploitation) Scheme, 2015 नालसा द्वारा तस्करी एवं वाणिज्यिक शोषण पीडितों के लिये विधिक सेवाएं प्रदान करने के सम्बंध में तथा दूसरा अभियान Nalsa (Child Friendly Legal Services for Children) Scheme, 2024 and Nalsa (Legal Services to Persons with Mental Illness and Persons with Intellectual Disabilities) Scheme, 2024 मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों और बौद्धिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं प्रदान करने के लिये है।
उक्त दोनां अभियान आज सामुदायिक भवन, मोथरोवाला, देहरादून से आरंभ किये गये। आगामी दो दिनों तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून स्वयं या अपने पराविधिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से मुख्यालय देहरादून एवं बाह्य क्षेत्रों ऋषिकेश, विकासनगर, डोईवाला, मसूरी के दूरस्थ व दुर्गम स्थानों में भी उक्त दोनों अभियानों के सम्बंध में आम जनमानस को जागरूक करेंगे।इन अभियानों के दृष्टिगत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा सामुदायिक भवन, मोथरोवाला, देहरादून में उपस्थित मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्तियों को सरकार की ओर से चलने वाली योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें कानूनी रूप से प्राप्त सेवाओं के सम्बंध में बताया गया तथा शोषण से पीडित महिलाओं व बच्चों को प्राप्त विधिक सेवाओं के सम्बंध में विधिक जानकारी दी गयी।
इस दौरान आम जनता को “बाल विवाह मुक्त उत्तराखण्ड” और “बाल श्रम मुक्त उत्तराखण्ड” के सम्बंध में भी जानकारी देते हुए उन्हें समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाने हेतु अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने व समाज की उन्नति करने में अपना योगदान देने के लिये प्रेरित किया गया।उक्त शिविर में आए हुए व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून की ओर से सचिव महोदया द्वारा 05 व्हीलचेयर, 04 वॉकर, 10 बैसाखी मौके पर ही प्रदान की गयी।
उपस्थित जनता में से कुछ विकलांग लोगों से बातचीत के दौरान पाया गया कि कई लोगों के प्रमाण पत्र बनने की प्रकिया में विलंब हो रहा है, जिस पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा वहां उपस्थित पराविधिक कार्यकर्ता श्री हरीश कुमार और श्रीमती सीमा कटारिया को उक्त व्यक्तियों की समस्त जानकारी व फोन नंबर प्राप्त लेकर उसपर कार्यवाही करने के आदेश दिये गये। इसके अतिरिक्त शिविर में मेडिकल कैम्प लगाया गया था, जिसमें डिजिटल एक्स-रे मशीन व अन्य यंत्रों से बी०पी०, शुगर, टी०बी आदि की जांच की गयी। उक्त शिविर में स्थानीय पार्षद वार्ड 85 मोथरोवाला, श्री सोबत चंद रमोला द्वारा भी सहयोग किया गया।