Wed. May 7th, 2025

तीन लुटेरों से अकेले भिड़ी निहत्थी लड़की,कॉलर पकड़ चटाई धूल

मुरादाबाद: जिले के मझोला प्राइमरी स्कूल के पास सड़क पर पैदल जा रही स्नातक छात्रा से आज शुक्रवार दोपहर दो बजे अचानक बाइक सवार तीन लुटेरों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। लेकिन बहादुर बिटिया उनसे भिड़ गई और दो लुटेरों का कॉलर पकड़ लिया। छीना झपटी में लुटेरों की बाइक गिर पड़ी। आरोप है कि लुटेरों ने छेड़खानी की भी कोशिश की। इस बीच आसपास के लोगों ने दौड़कर दोनों लुटेरों को धर दबोचाए लेकिन एक लुटेरा पैदल भागने में सफल हो गया।

गुस्साए लोगों ने दोनों की पिटाई कर उनको मझोला पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के चलते बिटिया काफी सहम गई है।जानकारी के अनुसार छात्रावास चौराहा (मझोला चौराहा) के नजदीक रहने वाली बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा पढ़ाई के साथ.साथ पार्ट टाइम एक मोबाइल शॉप पर काम करती है। शुक्रवार की दोपहर छात्रा घर से खाना खाकर पैदल मोबाइल शॉप पर ड्यूटी करने जा रही थी। इस बीच मझोला से मंडी की तरफ जा रहे बाइक सवार तीन लुटेरे प्राइमरी स्कूल के नजदीक रुक गए और पैदल जा रही छात्रा के मोबाइल पर हाथ मारा। बहादुर छात्रा शोर मचाते हुए लुटेरों से भिंड़ गई।

छीना झपटी के दौरान लुटेरों की बाइक गिर पड़ी, लेकिन बहादुर बिटिया ने दो लुटेरों का कॉलर पकड़ लिया और उनको नहीं छोड़ा। इस बीच आसपास के दुकानदार लुटेरों से भिड़ने के लिए दौड़ पड़े।भीड़ को देखते ही एक आरोपी पैदल भागने में सफल हो गया। गुस्साए लोगों ने दोनों की पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। दोनों को पकड़कर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। चौकी के पुलिसकर्मियों ने बाइक को कब्जे में लेकर आरोपियों को बैठा लिया। इसके बाद सभी को मझोला थाने जाने के लिए कहा। इस मामले में बहादुर बिटिया ने थाने में तहरीर दी। बताया कि वे छेड़खानी की कोशिश कर रहे थे,लेकिन वह हिम्मत नहीं हारी। पुलिस की पूछताछ से पता चला कि पकड़े गए युवक अमरोहा जिले के डिडौली थाना क्षेत्र के साजिद और जाहिद हैं। इस बारे में सीओ डॉ9 अनूप कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *