Wed. May 7th, 2025

केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री ने किया हाउस ऑफ हिमालयाज स्टोर का उद्घाटन

देहरादून   : केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून में हाउस ऑफ हिमालयाज के स्टोर का शुभारंभ किया। इस नए स्टोर के खुलने से राज्य के स्थानीय उत्पादों को न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिलेगी, और राज्य की आर्थिकी को भी मजबूती मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड सरकार के अथक प्रयासों से विभिन्न एयरपोर्ट पर हाउस ऑफ हिमालयाज के स्टोर खोले जाने से इस अंब्रेला ब्रांड को व्यापक प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने स्टोर में उपलब्ध उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग और ब्रांडिंग की सराहना करते हुए कहा कि इसके प्रमोशन और अन्य कामों के लिए भारत सरकार उत्तराखंड में एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करेगी, जिससे किसानों और आम जनता को लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस स्टोर के उद्घाटन से राज्य के स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने इसे राज्य के किसानों, कारीगरों, महिलाओं और छोटे उद्यमियों के परिश्रम और हुनर का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह राज्य की संस्कृति, परंपरा और पहचान का अहम हिस्सा है। राज्य सरकार आत्मनिर्भर उत्तराखंड की भावना को साकार करने के लिए स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दे रही है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाउस ऑफ हिमालयाज के उद्घाटन के बाद, राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। इस स्टोर के माध्यम से राज्य के उत्पादों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, सचिव श्रीमती राधिका झा, अपर सचिव श्रीमती अनुराधा पाल, अपर सचिव श्री मनुज गोयल, अपर आयुक्त ग्राम्य विकास श्री राजेन्द्र सिंह रावत, मुख्य अभियंता वी.वी.एस रावत, अधीक्षण अभियंता श्री अनिल कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *