Sat. Apr 19th, 2025

update अफगानिस्तान : अब तक 920 लोगों की मौत,600 से ज्यादा घायल

update : भूकंप के झटकों से अफगानिस्तान में अब तक 920 लोगों की मौत हो गई है वहीं 610 लोग घायल है। भूंकप के भारी तबाही में मरने वाली की संख्या का दावा आपदा प्रबंधन विभाग के डिप्टी मिनिस्टर मौलवी शरफुद्दीन ने किया है। बता दें कि इससे पहले 255 लोगों की मौत हो गई थी। भूंकप के यह झटके पाकिस्तान में भी महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *