Wed. Nov 27th, 2024

उत्तराखंड: दंगा प्रभावित हल्द्वानी का बनभूलपुरा हुआ कर्फ्यू मुक्त

देहरादून :  उत्तराखंड के हल्द्वानी अनर्तगत बनभूलपुरा में बीती आठ फरवरी को मदरसे पर कार्रवाई के बाद हिंसा भड़क गई थी। स्थानीय लोगों ने उस कार्यवाही के विरोध में नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पत्थर तथा पेट्रोल बम फेंके थे जिससे कई कर्मियों को पुलिस थाने में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया था। धीरे-धीरे हालात सामान्य होने के बाद दंगा प्रभावित बनभूलपुरा क्षेत्र से आज मंगलवार तड़के कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया।

आपको बता दें कि बनभूलपुरा में एक अवैध मदरसे को गिराने के बाद हुई हिंसा के कारण पिछले 12 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ था। आधिकारिक आदेश के अनुसार, कर्फ्यू तड़के पांच बजे हटा लिया गया। क्षेत्र में कर्फ्यू के दौरान प्रशासन ने अलग-अलग अवधि के लिए छूट दी थी।जैसा कि आपको मालूम ही है कि बनभूलपुरा में विगत आठ फरवरी को मदरसे पर कार्रवाई के बाद हिंसा भड़क गई थी।

स्थानीय लोगों ने उस दिन नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पत्थर तथा पेट्रोल बम फेंके जिससे कई कर्मियों को पुलिस थाने में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। भीड़ ने इसके बाद पुलिस थाने में आग लगा दी। पुलिस के अनुसारए हिंसा में छह दंगाई मारे गए और पुलिस कर्मियों तथा मीडियाकर्मियों सहित 100 से अधिक लोग घायल हो गए। हिंसा के मामले में अबतक 68 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, उनकी संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *