उत्तराखंड : केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में होंगे विशेष अतिथि
देहरादून : उत्तराखंड के विभिन्न केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी 15अगस्त, 2023 को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले में विशेष अतिथि के रूप में स्वतंत्रता दिवस समारोह के साक्षी बनेंगे।इनमें जल जीवन मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि योजना,अमृत सरोवर योजना, सेंट्रल विस्टा परियोजना आदि जैसे विभिन्न प्रमुख कार्यक्रमों से संबंधित लगभग1,700लोगों को प्रतिष्ठित स्मारक की प्राचीर से प्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को सुनने के लिए आमंत्रित किया गया है। ‘‘ जनभागीदारी’’ सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ‘‘ विशेषअतिथि ’’ के रूप में इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिएआमंत्रित किया गया है।
यात्रा के दौरान, विशेष अतिथियों को नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारकऔर प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने काअवसर मिलेगा। इन अतिथियों में जिला नैनीताल के ग्राम रणजीतपुर (कोटाबाग) के श्री दिनेशचंद्रा त्रिपाठीजो 521किसानों के साथ एक किसान उत्पादक संगठन चलाते हैं,उन्होंने नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोहमें विशेषअतिथि केरूप में निमंत्रण मिलने को गर्व की बात कही।पीआईबी देहारदून से बात करते हुए श्री दिनेश ने लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को लाइव सुनने के लिएअपनीखुशीऔरउत्साह व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि यह उनकेऔर उनकी पत्नी सुश्री रीनू त्रिपाठी के लिए गर्व का क्षण हैं।श्री त्रिपाठी ने कहा कि उनके एफपीओ बुरांश फार्मर प्रोड्यूस कंपनी लिमिटेड का उद्देश्य प्रधानमंत्री के किसानों की दोगुनी आय के सपने को साकार करना है।उन्होंने बताया कि उनके एफपीओ में किसान मंडवा,झंगोरा, सोयाबीनआदि फसलों का उत्पादन करते हैं।
श्री दिनेश ने पीआईबी को यह भी बताया कि उनका एफपीओ केंद्र प्रायोजितयोजनाओं पर चलता है जो नाबार्ड द्वारा समर्थित हैं।उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सुदूर इलाके भटवारी के झाला गांव के एकअन्य एफपीओ लाभार्थी श्री भरत सिंह रौतेला ने कहा कि नई दिल्लीमें स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनने का निमंत्रण मिलने के बाद उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।पीआईबी देहरादून से
बात करते हुए श्री रौतेला ने कहा कि इससे पहले उनके एफपीओ उपला टकनौर कृषक उत्पादक संगठन स्वयत्त सहकारिता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी को ‘‘ चटनी’’ भेजी थी।उन्होंने बताया कि इसके बाद उनके गांव के ग्राम प्रधान को पीएम का एक पत्र मिला जिसमें उनके एफपीओ की ‘चटनी’ का जिक्र था । श्री भरत सिंह रौतेला अपनी पत्नी श्रीमती सुनीता रौतेला के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे।
किसान उत्पादक संगठनों के पीछे अवधारणा यह है कि किसान,जो कृषिउत्पादों के उत्पादकहैं, समूहबना सकते हैं।एफपीओ की भूमि का सदस्य किसानों के लिए एक एग्रीगेटर के रूप में कार्य करना है, जिसमें इनपुटसे लेकरआउटपुट तक शामिल है जो सदस्य किसानों की अर्थव्यवस्था की शक्ति को बढ़ाएगा। इसी कड़ी में जल जीवन मिशन ने उत्तराखंड का जीवन बदल दिया है। राज्य से इसके लाभार्थियों को अब नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में बुलाया जा रहा है जेजेएम की लाभार्थी श्रीमती भावना शर्मा खुश हैं और नई दिल्ली में अपने पति श्री मनोज शर्मा के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनने को ले कर गर्वऔर उत्साहित महसूस कर रही हैं।
ग्राम जल स्वच्छता समिति के तहत महिला प्रशिक्षण का नेतृत्व करने वाली श्रीमती भावना का कहना है कि जेजेएमने विशेष रूप से उनके गांव पिपलधार डाकघर गनाई, जिलाअल्मोड़ाकी महिलाओं के जीवन को बदल दिया है।उन्होंने पीआईबी को बताया कि 200 से अधिक महिलाओं को उन्होंने जेजेएम प्रशिक्षण दिया हैऔरवहसुरक्षित पेयजल के लिए जागरूकताअभियान भी चलाती हैं।
ग्राम क्यार कुली भट्टा,मसूरी से जेजेएम की एक अन्य लाभार्थी, श्रीमती कौशल्या देवी रावत,जो ग्राम प्रधान भी हैं, अपने पति श्री राकेश रावत के साथ नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगी।वह कहती हैं कि लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री को लाइव बोलते देखना जीवन का एक स्वर्णिम अवसरहै।उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी उन्हें 2021में जल समितियों के एक संवाद कार्यक्रम के दौरान पीएम केसाथबातचीत करने काअवसर मिला था।
इसी तरह उत्तराखंड के पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी भी नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह के साक्षी बनेंगे।स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में निमंत्रण पाकर श्री आनंदमणि भट्ट एवं श्री नवीन चंद्र दोनों ग्राम अलचौण डाकघर चांफ़ी, जिला नैनीताल अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।दोनों का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि ने उनकी खेती. किसानी की कई समस्याओं का समाधान किया है।
अमृत सरोवर योजना के लाभार्थी ग्राम इन्द्रपुर,;(सहसपुर) जिला देहरादून के श्री गुलाम शब्बीर भी नई दिल्ली के स्वतंत्रता दिवस समारोह मेंआमंत्रित होकर गौरव महसूस कर रहे हैं।पीआईबी से बात करते हुए श्री शब्बीर ने कहा कि अमृत सरोवर ने उन्हें रोजगार दिया हैऔर वह और उनका परिवार इससे बहुत खुश हैं ।