Sat. Apr 19th, 2025

उपराष्ट्रपति धनखड़ आज  पहुंचे उत्तराखंड, गंगोत्री धाम में करेंगे दर्शन

देहरादून : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। देहरादून में सुबह 11रू20 बजे जीटीसी हेलीपैड पर उतरे। यहां कुछ देर वीआईपी लाउंज में विश्राम के बाद दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से जाएंगे गंगोत्री धाम के हर्षिल हैलीपैड।

वहां दोपहर में गंगोत्री दर्शन के बाद शाम 4रू30 बजे वापिस आएंगे देहरादून। आज राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम। इसके बाद कल शुक्रवार सुबह 7रू15 बजे हेलीकॉप्टर से जाएंगे केदारनाथ। वहां से फिर बदरीनाथ के दर्शन करने जाएंगे और दोपहर में वापिस राजभवन आएंगे।

कल दोपहर 1रू30 बजे वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में पर्यावरणए वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से आयोजित बैठक में करेंगे प्रतिभाग। कल रात 8रू30 बजे वापिस दिल्ली लौटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *