Sun. Apr 20th, 2025

जमालपुर कलां में ग्राम प्रधान ने चलाया सफाई अभियान, ग्रामीणों को किया जागरूक

हरिद्वार। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के साथ कदमताल करते हुए जमालपुर कलां के ग्राम प्रधान हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में रविवार को गांव के हर गली व हर मोहल्ले में सफाई अभियान चलाया गया। गांव प्रधान ने युवाओं व ग्रामीणों के साथ सफाई करते हुए गांव को चकाचक कर दिया। ग्राम प्रधान हरेंद्र चौधरी ने सफाई अभियान के जरिये हर गांव को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जहां स्वच्छता होती है वहां भगवान का वास होता हैं। इसलिए हमें अपने घर से लेकर गांव तक चारों और सफाई का ध्यान रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि सफाई से अनेक प्रकार की बीमारियों से निजात तो मिलेगी बल्कि हमारे चारों और का वातावरण भी सुहाना व प्रदूषण रहित होगा। प्रधान हरेंद्र चौधरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को विशेष महत्व देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा हम सब भारत वासियों को मिलकर पूर्ण करना है और संकल्प लेना है कि हम अपने अपने मोहल्लों की स्वयं सफाई कर लोगों को एक उदाहरण देंगे। इस अवसर पर मोहित चौधरी, अनिल चौधरी, विकास चौधरी, सुशील चौधरी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *