Tue. Apr 15th, 2025

डॉ. आंबेडकर जयंती से पहले हिंसा, दलित युवक घायल, समुदाय में आक्रोश

एटा (जलेसर) : भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर उस समय तनाव फैल गया, जब शोभायात्रा निकलने से ठीक पहले एक दलित युवक को गोली मार दी गई। घटना जलेसर के पेट्रोल पंप रोड स्थित जनता क्लिनिक के पास की है, जहां मेडिकल पर बैठे दलित युवक अनिल को उसके पड़ोसी दिनेश कुमार यादव ने गोली मार दी।

गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल अनिल को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी लेनदेन का बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही दलित समाज में भारी आक्रोश फैल गया। आंबेडकर जयंती की रैली से पहले बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और आक्रोशित होकर आगरा चौराहे पर जाम लगा दिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई और पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताया गया।

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया और जाम हटवाया। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दलित समाज के नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए न्याय की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *