Sun. Nov 24th, 2024

चैत्र नवरात्र को नारी उत्सव के रूप में मनाने की घोषणा का किया स्वागत

देहरादून : भाजपा ने सीएम धामी द्वारा चैत्र नवरात्र को नारी उत्सव के रूप में मनाने की घोषणा का स्वागत करते हुए सराहनीय पहल बताया है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक ने कहा, यह कदम भाजपा सरकार के धर्म एवं मातृशक्ति के प्रति सम्मान को दर्शाता है ।प्रदेश सरकार के इस निर्णय पर बयान जारी करते हुए प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती पाठक ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का प्रदेश की सभी माताओं बहनों एवं समस्त उत्तराखंड वासियों की तरफ से आभार जताया है।

उन्होंने कहा, नारी उत्सव का यह निर्णय दर्शाता है कि भाजपा संगठन और सरकार के लिए धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक मूल्यों और परंपराओं का कितना महत्व है । चूंकि उत्तराखंड के निर्माण से लेकर विकास के प्रत्येक मोर्चे पर मातृ शक्ति का अमिट योगदान है और इस त्यौहार में भी महिलाओं की सहभागिता अत्यधिक रहती है ।ऐसे में सरकार का यह कदम सनातन संस्कृति के प्रति सम्मान प्रदर्शित करने के साथ ही मातृ शक्ति के प्रति कृतज्ञता को भी दर्शाता है । उन्होंने ईश्वर से प्राथर्ना करते हुए विश्वास जताया कि आत्मशुद्धि तथा मुक्ति के इस पावन पर्व चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के पूजन से सभी तरह की नकरात्मक ऊर्जा समाप्त होंगी और प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *