Fri. Nov 22nd, 2024

पुराना बक्सा खुला तो खुली रह गईं लोगों की आंखें,झुग्गी में मिला ‘‘खजाना’’

गुरुग्राम : शहर की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोग दो वक्त की रोटी के लिए मशक्कत करते नजर आते हैं। पूरे दिन भरी धूप और बारिश में भी काम करते हैं, तब जाकर उन्हें खाना नसीब होता है। लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी झुग्गी से खजाना निकला हो। जी हां, साइबर सिटी गुरुग्राम की एक झुग्गी में से पुलिस को खजाना मिला है।

यह खजाना एक पुराने टिन के बक्से में मिला है। जब पुलिस ने उस बक्से को खोला तो वहां मौजूद लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं। इस बक्से में नोटों की गड्डियां तो थी ही, सोने चांदी के जेवर भी थे। इस गहनों की पुलिस ने मौके पर तौल भी की। ये गहने करीब चार किलो के आसपास रहे। यह झोपड़ी किसी महिला की बताई जा रही है।

कैश और गहने बरामद

गुरुग्राम पुलिस ने शहर की झुग्गियों में नशे पर नकेल कसने को लेकर एक सर्च ऑपरेशन चलाया था और इस दौरान एक झुग्गी में से जो कुछ मिला उसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए। पुलिस जब झुग्गियों में अभियान चला रही थी, तब एक झुग्गी में से 12 लाख 80 हजार रुपए कैश मिले। इतना ही नहीं, लाखों रुपए का सोना-चांदी भी बरामद किया गया।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने 4 किलो 370 ग्राम सोना-चांदी की ज्वेलरी कब्जे में ली। वहीं, झुग्गी में रहने वाली महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर झुग्गी में रहने वाली महिला के पास इतना कैश और ज्वेलरी कहां से आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *