Sat. Apr 19th, 2025

नोटों की अटैची लेकर सचिवालय क्यों पहुंचे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ?

देहरादून: बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार बुधवार को नोटों की अटैची लेकर सचिवालय के मुख्य गेट पहुंचे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिला। उनका कहना था कि जन समस्याओं के समाधान के लिए वह सचिवालय में अधिकारियों से मिलना चाहते हैं। अधिकारी न फोन उठा रहे हैं और न उन्हें सचिवालय में प्रवेश दिया जा रहा है। बॉबी पंवार सचिवालय खुलने के समय मुख्य गेट के बाहर पहुंच गए। वह हाथों में एक अटैची लिए हुए थे। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सचिवालय में जाने से रोक दिया।

मीडियाकर्मियों के वहां पहुंचने पर बॉबी ने अटैची खोलकर दिखाई। अटैची में नोटों की गड्डियां थीं। कुछ देर बाद बॉबी ने अटैची वाहन में रख दी। उनका कहना था कि अटैची छीनी जा सकती है।

उन्होंने कहा कि सात से आठ दिन तक मुख्य सचिव, सचिव और उनके पीएस को जनता की परेशानियों के हल के लिए फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन फोन नहीं उठा है। अगर यही रवैया रहा तो उत्तराखंड का आम नागरिक और आम जनप्रतिनिधि कहां जाएगा ? उन्होंने कहा कि यदि कोई डर है तो बॉबी पंवार और उसके साथी जूते उतारकर जाने को तैयार हैं। कहा, सचिवालय में प्रवेश की जटिल व्यवस्था बनाई गई है, उसे आसान बनाया जाए। इस दौरान सचिवालय गेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *