Sat. Nov 23rd, 2024

आनलाइन शापिंग के नाम पर महिला से ठगी

रुद्रपुर। महिला से माइग्लेम आनलाइन शापिंग साइट से खरीदारी करने का झांसा देकर एक लाख से उपर की ठगी कर ली। इसका पता चलते ही पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
सामिया लेक सिटी निवासी डा. लीना गिंजवाल पत्नी डा.प्रमोद कुमार ने सौंपी तहरीर में कहा था कि उन्होंने माइग्लेम आनलाइन शापिंग साइट से कुछ खरीदारी की थी। जिसके बाद 20 अक्टूबर 2022 को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई।कॉलर ने बताया कि वह माइग्लेम कंपनी का अधिकारी है और बताया कि वह पांच हजार रुपये की खरीदारी करते हैं तो एक आइट्स गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। इसके लिए आर्डर किए गए सामान का स्क्रीन शॉट भेजना होगा। कॉलर पर विश्वास कर उन्होंने चुने गए सामान का स्क्रीन शॉट व्हाटसएप नंबर पर भेज दिया। साथ ही पांच हजार रुपये कॉलर के बताए अनुसार आनलाइन पेमेंट कर दिया।
बाद में अलग अलग चार्ज के रूप में तीन बार में उससे 29532 रुपये आनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। यही नहीं कालर ने एसबीआई की ट्रांजेक्शन की लिमिट अधिक होने का बहाना बना कर एक्सिस बैंक के खाते में टैक्स के रूप में ली गई धनराशि वापस करने का झांसा देकर उससे 96582 रुपये भी ठग लिए।डा. लीना गिंजवाल के मुताबिक आरोपित ने माइग्लेम ऑनलाइन शापिंग साइट कंपनी का अधिकारी बताकर 1.31 लाख की ठगी करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठग पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *