पुलिस के बीच रोड़ा बनी महिलाऐं,फरार हुआ सामूहिक दुष्कर्म का आरोपी
हरिद्वार: वैसे भी उत्तराखण्ड में हर किसी मामले में मात् शक्ति आगे रहती है लेकिन जब ये मात् शक्ति किसी अपराधी को बजाने आयें तो उनका ये रवैया संदेहास्पद लगता है ऐसा लगता है कि वो महिला होने का फायदा उठा रही हैं। ऐसा ही कुछ वाक्या है धर्मनगरी हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में जहां सामूहिक दुष्कर्म के 10 हजार के इनामी को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों के लिए परिवार की महिलाऐं रोड़ा बन गईं।
खबर है कि परिवार की महिलाओं ने दबिश देने गई पुलिस को घेर लिया। इतना ही नहीं उनके इस कृत्य और धक्का-मुक्की के बीच इनामी आरोपी फरार हो गया और दबिश देने गये पुलिसकर्मियों को बैरंग लौटना पड़ा। अब पुलिस आरोपियों को भगाने वाली महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार चार माह पहले एक महिला ने सिड़कुल थाना क्षेत्र के ग्राम हजारा ग्रंट के तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि तीनों युवकों ने महिला को डेंसो चौक से बाग में मजदूरी करने के बहाने ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी लेकिन वो हत्थे नहीं चढ़ पाए।