Sat. Nov 23rd, 2024

यूथ रॉक फाउंडेशन ने अपना राज्यव्यापी आउटरीच कैंपेन लॉन्च किया

देहरादून। यूथ रॉक फाउंडेशन ने आज अपने क्लेमेंट टाउन देहरादून स्थित कार्यालय से राज्यव्यापी आउटरीच कैंपेन का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ यूथ रॉक फाउंडेशन की संचालिका डॉ दिव्या नेगी घई द्वारा किया गया। डॉ दिव्या नेगी घई ने यूथ रॉक फाउंडेशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम इस आउटरीच कैंपेन को तीन स्तर से पूर्ण करेंगे जिसमें सर्वप्रथम हम देहरादून के अंदर जितने ब्लॉक हैं हम उन सभी ब्लॉकों में जाकर सभी युवां महिलाओं से मिलेंगे एवं जो भी महिला वर्तमान में बेरोजगारी एवं अन्य समस्या से जूझ रही होंगी उनके लिए हम स्किल डेवलपमेंट का कार्यक्रम चलाएंगे। यह कार्यक्रम हर सप्ताह में शनिवार या रविवार को आयोजित किया जाएगा जहां की ब्लॉकों के सभी महिलाएं एक साथ इकट्ठे होंगे और उन्हें किसी एक्सपोर्ट के द्वारा वर्तमान में जो भी स्किल डेवलपमेंट के कार्य होंगे उसके बारे में विस्तार से बताया जाएगा एवं वक्त-वक्त पर उनके लिए वर्कशॉप एवं सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिससे उनके कार्य शैली एवं हुनर को और निखारा जाए जिससे वे महिलाएं अपना स्वरोजगार विकसित कर सके तथा अन्य किसी संस्थाओं में काम करने के लिए योग्य बन सकें।
उन्होंने कहां दूसरे और तीसरे फेज के कार्यक्रम में हम गढ़वाल मंडल एवं कुमाऊं मंडल के सभी ब्लॉकों को लक्षित करेंगे तथा सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में जाकर उन तमाम महिलाओं को मिलकर उनके लिए कौशल विकास का कार्यक्रम चलाएंगे तथा जिन महिलाओं को जिन-जिन क्षेत्रों में रुचि है उन सभी को उन -उन क्षेत्रों के एक्सपर्ट से मिलाकर उनके कौशल को और निखारा जाएगा तथा उन सभी महिलाओं को योग्य बनाकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम में यूथ रॉक फाउंडेशन संस्थापक सहयोगी अमन घई एवं सदस्य रजनी, अंकित गैरोला, नंदिनी मोदी, अनुपम ठकराल, समीक्षा नारायण, मनस्वी सिंह, स्तुति प्रिया, सौरभ शर्मा एवं पर्व गोयल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *