युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने “युवा नीति” के मसौदे पर की गहन चर्चा
देहरादून : आज प्रदेश की युवा कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून स्थित विधानसभा सदन में प्रदेश की युवा नीति के प्रारूप पर हो रहे कार्यों की नियोजन विभाग और युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक में युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश की प्रस्तावित युवा नीति के मसौदे पर सम्बन्धित अधिकारियों से गहन चर्चा की और युवा नीति के ड्राफ्ट पर पूर्णतः संतुष्ट ना होने के चलते मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को ज़रूरी सुझाव और निर्देश भी दिए।
मीडिया से बातचीत में मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारा ध्येय यह है कि प्रदेश के हर युवा की भावना इस नीति में परिलक्षित हो और हम युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने वाली एक सुदृढ़ नीति बनाएं।अपने बयान में उन्होंने आगे जोड़ा कि नीति में हर क्षेत्र, हर वर्ग का समुचित प्रतिनिधित्व हो इसके लिए सीमांत क्षेत्रों, आपदा प्रभावित क्षेत्रों, युवतियों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के युवाओं से भी चर्चा कर उनके समक्ष आ रही चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत किया जाएगा।
मंत्री रेखा आर्य के अनुसार वो नीति को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ यानी 12 जनवरी 2025 को लाने के लिए संकल्पित हैं और इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।रेखा आर्या ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस नीति के माध्यम से युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करना और उन्हें भविष्य के लिए सक्षम बनाना है और इसके लिए हम ‘युवा आयोग’ के गठन की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं।इस बैठक में विशेष प्रमुख सचिव युवा कल्याण अमित सिन्हा, अपर सचिव नियोजन विजय कुमार जोगदंडे, अपर निदेशक युवा कल्याण आर.सी. डिमरी सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।