Sat. Nov 23rd, 2024

कल्पना सैनी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन दाखिल, निर्विरोध निर्वाचन तय

देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए बीजेपी उम्मीदवार कल्पना सैनी ने विधानसभा में अपना नामांकन भर दिया है। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। नामांकन से पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेश कार्यालय में सभी विधायकों की बैठक बुलाई। बैठक में विधायकों को प्रस्तावक बनाने पर चर्चा हुई। बैठक के बाद पार्टी प्रत्याशी कल्पना सैनी विधानभवन पहुंची और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
राज्यसभा के लिए नामांकन विधानसभा सचिव के कार्यालय में किया गया। इस दौरान प्रस्तावक के तौरे पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यसभा प्रत्याशी कल्पना सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है और वह पूरे भरोसे के साथ पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। 31 मई मंगलवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। 1 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 3 जून को नाम वापसी की तिथि है। निर्वाचन की औपचारिक घोषणा 10 जून को होगी। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर कल्पना सैनी का निर्विरोध निर्वाचन तय है। दरअसल, कम संख्याबल होने के कारण कांग्रेस ने चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारा है। वहीं, बीजेपी के पास विधानसभा में दो-तिहाई बहुमत है। बीजेपी के अपने 47 विधायक हैं, दो निर्दलीय और दो बसपा विधायक भी हैं। कांग्रेस के 19 विधायक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *