कांवड़ यात्रा के लिए 14 जुलाई से लागू होगा यातायात प्लान
ऋषिकेश। कांवड़ यात्रा के लिए 14 जुलाई से यातायात प्लान लागू किया जाएगा। इसके लिए टिहरी और देहरादून पुलिस ने यातायात प्लान तैयार कर लिया है। हाईवे पर भीड़ बढ़ने पर 12 जुलाई को यातायात ट्रायल किया जाएगा। सीओ ऋषिकेश डीसी ढौंडियाल ने बताया कि हरिद्वार की ओर से आने वाले वाला ट्रैफिक नेपाली फार्म से श्यामपुर, नटराज चौक होकर ढालवाला आएगा। ढालवाला से आगे भद्रकाली होकर तपोवन तिराहे से ब्रह्मपुरी होकर नीलकंठ भेजा जाएगा। नीलकंठ से आने वाले वाहनों को चीला बैराज होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा। कांवड़ियों के वाहनों को आईडीपीएल मैदान में खड़ा करवाया जाएगा।
टिहरी जिले के यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती ने बताया कि कांवड़ यात्रियों के बड़े वाहन चंद्रभागा पुल पार्किंग ढालवाला में खड़े कराए जाएंगे। छोटे वाहन खारास्रोत पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। दो पहिया वाहनों के लिए कैलाश गेट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है जबकि तिपहिया वाहन तपोवन तिराहे से आगे नहीं चलेंगे। सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि कांवड़ मेले के दौरान पैदल यात्री लोनिवि तिराहे से रामझूला पुल होते हुए नीलकंठ भेजे जाएंगे। वापसी के दौरान नीलकंठ से पैदल यात्रियों को बागखाला होते हुए जानकी सेतु से निकाला जाएगा। श्रीनगर,देवप्रयाग से आने वाले बड़े वाहनों के अतिरिक्त सभी वाहन पूर्व की भांति ब्रह्मपुरी तिराहा-तपोवन तिराहा-बाईपास मार्ग होते हुए नटराज चौक से भेजे जाएंगे। दिनभर बड़े वाहनों को पूर्व की भांति गूलर, शिवपुरी और ब्यासी पर रोका जाएगा। भारी वाहनों का आवागमन रात 10 बजे से सुबह चार बजे तक रहेगा।