Sat. Nov 23rd, 2024

कोरोना के 3295 नए मरीज मिले, चार संक्रमितों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 3295 नए मरीज मिले। चार संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 73 हजार से अधिक हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7444 हो गया है। राज्य भर से 2067 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 18196 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को देहरादून में पांच दिनों बाद एक हजार से कम नए मरीज मिले। बुलेटिन के अनुसार देहरादून में 987, अल्मोड़ा में 111, बागेश्वर में 39, चमोली में 137, चम्पावत में 45, हरिद्वार में 352, नैनीताल में 546, पौड़ी में 289, पिथौरागढ़ में 60, रुद्रप्रयाग में 53, टिहरी में 65, यूएस नगर में 568 और उत्तरकाशी में 43 नए संक्रमित मिले हैं। सोमवार को देहरादून में तीन जबकि नैनीताल जिले में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। सोमवार को राज्य में 38 हजार से अधिक सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई जबकि 33 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। राज्य में कोरोना सैंपलों की जांच बढ़ाए जाने के कारण सोमवार को संक्रमण की दर में काफी गिरावट दर्ज की गई और यह 8.42 प्रतिशत पहुंच गई। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 91 प्रतिशत रह गई है। हरिद्वार जिले में सोमवार को कोरोना के 270 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक सप्ताह के भीतर जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या तीन हजार के करीब पहुंच चुकी है।
मेला अस्पताल में बने कोविड अस्पताल में कोविड के 12 मरीज भर्ती थे। पांच कोविड मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार सोमवार को रुड़की में सबसे अधिक 100 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि हरिद्वार शहर में यह संख्या 40 है। बहादराबाद में 32, भगवानपुर मे 19,नारसन में पांच, लक्सर में छह मरीज मिले हैं। जबकि 68 अन्य राज्यों एवं जिले के लोग जांच में पॉजिटिव आए हैं। नैनीताल में 24 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एरीज, धर्मशाला, रैमजे क्षेत्र में मिले कोरोना संक्रमण के अधिक मामलों को देखते हुए तीनों क्षेत्रो को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। अल्मोड़ा में सोमवार को 70 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। जिसमें सबसे अधिक 30 मरीज हवालबाग ब्लॉक से है। इसके अलावा दो मरीज ताकुला, पांच धौलादेवी, एक लमगड़ा, सात चौखुटिया , नौ सल्ट, एक भिकियासैंण, और द्वाराहाट एवं ताड़ीखेत से आठ-आठ मरीज शामिल है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 516 पहुंच गई है। वहीं अब तक 12753 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है। जिसमें से 12024 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। वहीं 516 मरीजों का उपचार चल रहा है।
उधमसिंहनगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। दो दिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित निकलने के बाद सोमवार को कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई। कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में 539 कोरोना संक्रमित जिले में मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *