Fri. Nov 22nd, 2024

गुजरात: जहरीली शराब पीने से 24 की मौत,30 अभी भी लड़ रहे जिंदगी की जंग

अहमदाबाद: गुजरात से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है जहां जहरीली शराब पीने से अब तक 24 लोगों की मृत्यु हो गई। सवाल ये उठता हे कि ऐसे राज्य में जहां शराबबंदी हो वहां इस तरह की घटना हो जाये तो पुलिस प्रशासन पर सवाल उठना लाजमी है। बहरहाल प्राप्त समाचार के अनुसार गुजरात में बोटाद जिले के रोजिद गांव में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

वहीं दूसरी ओर भूपेन्द्र पटेल सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। सीएम पटेल ने एक हाई लेवल मीटिंग की और अफसरों को आगे की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

गुजरात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ मरीजों की हालत गंभीर है। मामले में पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है। गुजरात एटीएस और अहमदाबाद अपराध शाखा भी जांच में शामिल हो गयी हैं।

पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर लोग भावनगर में सर तख्तसिंहजी अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से कुछ की हालत नाजुक है। पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *