Fri. Nov 22nd, 2024

पिथौरागढ़: आरईएस के अधिशासी अभियंता और कर्मचारियों में तना-तनी, अभद्रता का लगाया आरोप

पिथौरागढ़: ग्रामीण निर्माण विभाग में इस वक्त अजीबो गरीब हालात पैदा हो गये हैं। आपको बता दें कि यहां विभाग के कर्मचारी और अधिशासी अभियंता में तना-तनी का माहौल है। कर्मचारी विभाग के अधिशासी अभियंता के अभद्र व्यवहार से नाराज हैं जिसे लेकर उन्होंने अधिशासी अभियंता के खिलाफ अधीक्षण अभियंता को लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

कर्मचारियों का आरोप है कि अधिशासी अभियंता अपने अधीनस्थ पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं साथ ही बात-बात पर निलंबित करने,स्थानांतरण करने,वेतन काटने जैसी धमकियां देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे में कर्मचारी दिमागी तौर पर परेशान रहने लगे हैं जो अवसाद का कारण बन सकता है जिसके चलते कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

वहीं अधिशासी अभियंता डी.सी.बागड़ी का कहना है कि उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने और कार्य के प्रति शिथिल न रहने की हिदायत दी लेकिन कर्मचारी इस बात को लेकर मेरे खिलाफ षढ़यंत्र रच रहे हैं। अधीक्षण अभियंता ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों ने उन्हें दो घण्टे तक बन्धक बनाकर रखा था। बहरहाल ऐसे जिम्मेदार विभााग में इस तरह की खींचातानी सही नहीं है क्योंकि ये विभाग बहुत अहम है जो सीधे-सीधे आमजनमानस की दिचर्या को सुगम सरल बनाने में अपना योगदान देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *