Fri. Nov 22nd, 2024

अमेरिका में कोविड-19 ओमिक्रान संक्रमण के मामलों ने पकड़ी रफ्तार

वाशिंगटन: पूरे विश्व में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के जल्द ही चरम पर पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के चिकित्सा सलाहकार एंथनी फौसी ने मौजूदा संक्रमण की गति को देखते हुए कहा है कि ओमिक्रान संक्रमण से जुड़े मामले जनवरी के आखिर तक अपने चरम पर हो सकते हैं।
एक टीवी इंटरव्यू के दौरान फौसी ने सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिका में आबादी का घनत्व और टीकाकरण की विविधता को देखते हुए। साथ ही टीकाकरण नहीं कराने की स्थिति को देखते हुए आशंका है कि जनवरी के अंत तक देश में ओमिक्रान संक्रमण अपने चरम पर होगा। मंगलवार को अमेरिका के सेंटर फार डिसीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन(CDC) द्वारा जारी आंकड़ों के मुकाबिक, अमेरिका में सभी नए संक्रमणों के मामलों में ओमिक्रान वैरिएंट की 58.6फीसदी हिस्सेदारी थी। ये आकड़े दिसंबर के आखिरी हफ्ते में हुई टेस्टिंग के बाद पाजिटिव पाए गए लोगों को मिलाकर सामने आए हैं।
अमेरिका के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना का ओमिक्रान वैरिएंट संक्रमण का सबसे पहला मामला दक्षिण अफ्रिका में सामने आया था। नवंबर के अंत में सामने आए इस वैरिएंट का संक्रमण तो बहुत तेजी से फैल रहा है। लेकिन इसको लेकर अभी तक किसी गंभीर स्थिति का वाक्या सामने नहीं आया है। सीडीसी के निदेशक रोशेल वालेंस्की ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि अमेरिका में पिछले सात दिनों के दौरान रोजाना लाखों संक्रमण के मामले सामने आए हैं। एक आंकलन के मुताबिक औसत लगभग 2,40,400 ओमिक्रान संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। संक्रमण की रफ्तार पिछले सप्ताह की तुलना में करीब 60 फीसदी अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *