Fri. Apr 18th, 2025

जल्द उत्तराखंड दौरे पर आएंगे सीएम केजरीवाल

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बार फिर उत्तराखंड आ रहे हैं। देहरादून पहुंचकर वह पहले पत्रकारों से बातचीत करेंगे। इसके बाद वह पार्टी के लिए रोड शो भी करेंगे।

ये भी पढ़ें – इंदौर पांचवीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, दून लंबी छलांग लगा पहुंचा 82वें स्थान पर

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 होने जा रहे हैं। यही वजह है कि राष्ट्रीय दलों के दिग्गज उत्तराखंड में आकर जनता को लुभाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। 17 नवंबर को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के दौरे पर थे। उन्होंने ऐलान किया था कि कर्नल(सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगे। अब सीएम अरविंद केजरीवाल भी उत्तराखंड दौरे पर पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *