झलक एरा में दिखी लोकल उत्पादों की धूम
देहरादून। झलक ऐरा एग्जीबिशन में लोकल उत्पादों की धूम रही। लोगों ने करवा चौथ एवं दिवाली के मद्देनजर जमकर शॉपिंग की।
कार्यक्रम का उद्घाटन खादी बोर्ड अधिकारी डॉ अलका पांडे, नेशनल वाईस प्रेजिडेंट भारतीय जनता युवा मोर्चा नेहा जोशी एवं पत्रकार रचना पांधी ने किया।
सभी ने प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा लगाए गए उत्पादों की सराहना की एवं झलक एरा को महिलाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए सराहा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि झलक एरा महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां महिलाएं घर से निकल कर अपनी एक नई पहचान बना रही है। वहीं दूसरी ओर शाम को अर्चना सिंगल द्वारा डांडिया का आयोजन किया गया था जिसकी धुन पर लोग जमकर नाचे। झलक एरा की आयोजक मीनाक्षी अग्रवाल ने वहां पर आए सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह झलक ऐरा का सौभाग्य है कि वह महिलाओं को एक ऐसा मंच दे पा रहे हैं और आगे भी इसी तरीके से काम करते रहेंगे।