Sat. Nov 23rd, 2024

डीयूयू फ्रेशर्स पार्टी ‘‘आग़ाज़’’ के अंजाम ने लगाये चार चाँद

देहरादून: : वेस्टर्न आउटफिट में रैंप वॉक और बेहतरीन डांस प्रस्तुतियों ने देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित फ्रेशर्स पार्टी “आग़ाज़” में चार चाँद लगा दिए| समारोह के दौरान छात्रों ने मिस्टर और मिस फ्रेशर्स के लिए अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया|मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में नए छात्रों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स मीट “आग़ाज़” का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के ज़रिये नए छात्रों का स्वागत किया, साथ ही नए छात्रों ने भी अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया |

कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजय बंसल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुयी| इसके पश्चात वेस्टर्न बीट्स पर रैंप वॉक  करते छात्रों ने सभी का दिल जीत लिया| पश्चिमी परिधानों में सजे छात्रों ने जब कपल्स वॉक शुरू की, तो सभी ने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया| इसके अलावा लोक नृत्य और वेस्टर्न डांस फ्यूज़न ने माहौल को और भी संगीतमय बना दिया| वहीं छात्रों द्वारा बॉलीवुड मैश-अप और रॉक-ऑन डीजे की प्रस्तुतियों ने समां बाँध दिया और सभी छात्र धुनों पर थिरकते नज़र आये | इस दौरान देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री संजय बंसल ने नए छात्रों को बधाई दी और साथ ही अपने जीवन में अनुशासन को अपनाने की बात कही| उन्होंने कहा कि बिना अनुशासन के लक्ष्य प्राप्त करना संभव नहीं है|

वहीं, उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को बेहतरीन शैक्षिक माहौल प्रदान करने के अलावा उनके अन्दर छुपी प्रतिभाओं को निखारना और शिक्षा सहित खेल-संगीत के क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है|विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. प्रीति कोठियाल ने नए छात्रों को अपने भविष्य के लक्ष्य को निर्धारित करने और परिश्रम के बल पर सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ने की बात कही|  समारोह के दौरान उपकुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. आरके त्रिपाठी, वरिष्ठ सलाहकार डॉ. एके जायसवाल, डीन एकेडमिक्स डॉ. एकता उपाध्याय, डीन छात्र कल्याण दिग्विजय सिंह सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति और शिक्षकगण उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *