Fri. Nov 22nd, 2024

पलायन व रोजगार की दिशा में हों कार्य : डॉ. मैथाणी

  • राज्य स्थापना दिवस पर राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में हुए विभिन्न कार्यक्रम
  • क्विज प्रतियोगिता में सुमित दिव्या व तुषार रहे अव्वल

अभिज्ञान समाचार/ नरेंद्रनगर। 22 वें राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर यूसी मैथाणी ने कहा कि राज्य निर्माण से लेकर अब तक उत्तराखंड ने राष्ट्रीय क्षितिज पर एक नई पहचान बनाई है। लेकिन पलायन व रोजगार की दिशा में और बेहतर कार्य किए जाने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ मैथाणी ने कहा कि राज्य ने निर्माण एवं रोजगार के क्षेत्र में प्रगति की है। बावजूद इसके पलायन व अति महत्वपूर्ण क्षेत्र रोजगार की दिशा में और बेहतर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इस दौरान पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण क्विज प्रतियोगिता रही। क्विज में उत्तराखंड के खेल, संस्कृति, पर्यटन, प्रकृति आदि विषयों को केंद्र में रखकर छात्रों से प्रश्न पूछे गए। पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में सभी प्रकार के प्रश्नों को शामिल किया गया था, जिसमें बीकॉम प्रथम वर्ष के सुमित ने सर्वाधिक सही उत्तर देते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा दिव्या द्वितीय तथा बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र तुषार तृतीय स्थान पाने में सफल रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनिया गंभीर व कार्यक्रम संयोजिका डॉ. रश्मि उनियाल ने किया। इस अवसर पर डॉ. सपना कश्यप, डॉ. राजपाल रावत, डॉ. विजय प्रकाश भट्ट, डॉ. चेतन भट्ट व विभिन्न विभागों के प्राध्यापकों ने भी राज्य स्थापना दिवस पर विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *