Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का आज PM करेंगे लोकार्पण

काशी। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है आज लोकार्पण के लिए पूरी तरह से तैयार है। सोमवार को पीएम अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह इस परियोजना का लोकार्पण करेंगे।

  • 352 साल के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनरुद्धार का काम किया गया है।
  • तकरीबन 55 हजार वर्ग मीटर के क्षेत्र में धाम के निर्माण की प्रक्रिया बहुत ही जटिल थी।
  • तंग गलियां, संकरे रस्ते, 315 भवनों का अधिग्रहण, करीब 700 परिवारों, छोटे बड़े दुकानदारों का विस्थापन आदि कई बाधाओं को पार करके काशी विश्वनाथ धाम आज के इस भव्य स्वरूप में आ सका है।

काशी विद्वत परिषद के महामंत्री और बीएचयू के एसवीडिवी के प्रोफेसर रामनारायण द्विवेदी ने बताया कि 352 साल पहले रानी अहिल्याबाई ने काशी विश्वनाथ मन्दिर का जीर्णोद्धार कराया था। महाराजा रणजीत सिंह ने मंदिर के शिखर पर सोने की परत लगाकर बाबा विश्वनाथ को भव्यता प्रदान की थी। अब बाबा विश्वनाथ को संकरी और बदबूदार गलियों के बीच से निकालकर उसे भव्य स्वरूप देने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण का सब काम संपन्न होने के बाद अब वाराणसी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव से अनुमति लेकर काशीपुराधिपति के अद्भुत धाम (विश्‍वनाथ धाम) का लोकार्पण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *