मनी लॉन्ड्रिंग केस में संजय राउत गिरफ्तार
मुंबई: विवादों में रहे शिवसेना सांसद संजय राउत को आखिरकार मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने रात 12 बजे गिरफ्तार कर लिया। जैसा कि मालूम है कि बुधवार को साढ़े छह घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की ओर से यह कार्रवाई करी गई। आपकेो बता दें कि संजय राउत महाराष्ट्र के पात्रा चॉल घोटाले में आरोपी है।
राउत की गिरफ्तारी के बाद उनके भाई सुनील राउत ने कहा कि गलत तरीके से उन्हें गिरफ्तार किया गया है जबकि हमें गिरफ्तारी के संबंध में कोई कागज नहीं दिया गया है।वहीं ईडी सूत्रों के मुताबिक राउत के घर से 11.5 लाख रुपये नकद मिले हैं। इस रुपयों का राउत हिसाब नहीं दे पाए जिसके बाद ईडी ने उसे जब्त कर लिया।
संजय राउत के भाई सुनील ने बताया कि सोमवार सुबह 11ः30 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा वहीं ईडी की टीम पूछताछ के लिए कस्टडी की मांग कर सकती है। इसके साथ ही राउत के खिलाफ मुंबई के वकोला पुलिस स्टेशन में कथित ऑडियो मामले में मामला दर्ज हुई है। यह एफआईआर पात्रा चॉल केस में गवाह स्वप्ना पाटेकर ने कराई है। ऑडियो में आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया था।