Mon. Nov 3rd, 2025

लखनऊ पहुंचकर राज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष से मिले सीएम धामी

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से मिले और शिष्टाचार भेंट की। सीएम धामी ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति तथा रुद्राक्ष का पौधा उपहार स्वरूप भेंट किया। इस दौरान राज्यपाल ने सीएम धामी को शॉल  ओढ़ाकर कर दो पुस्तकें ‘लोकहित के मुखर स्वर’ तथा ‘वह मुझे हमेशा याद रहेंगे’ भेंट की।

यह भी पढें – भगवान बद्री विशाल के दर्शन को बद्री धाम पहुंचे पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी

मुख्यमंत्री धामी ने यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित से भी उनके लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष ने सीएम को शाल व विधानसभा का मोमेंटो भी भेंट किया। सीएम धामी ने भी शॉल व पुष्प गुच्छ भेंट कर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लिखित पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन के विभिन्न पहलुओं एवं भारतीय संस्कृति एवं आर्थिक दर्शन का जिस तरह विश्लेषण इस पुस्तक में किया गया है वह जन जन के लिए उपयोगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *