Sat. Apr 19th, 2025

लोगों को धमकाते और मारपीट करते विधायक के गनर का वीडियो वायरल

अभिज्ञान समाचार/ वायरल वीडियो। इन दिनों सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो विधायक के गनर का बताया जा रहा है। दरअसल 28 अक्टूबर को वायरल वीडियो पर अब कई सवाल उठने लगे हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह वीडियो सल्ट विधायक के गनर का है जो लोगों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहा है। यही नहीं वीडियो में वह एक व्यक्ति को धमकाते हुए कह रहा है कि ‘मैं मुरादाबाद का रहने वाला हूं, और पहले 302 के तहत जेल भी जा चुका हूं, इसलिए मुझे हल्के में मत लेना’। वह वीडियो के दूसरे भाग में एक व्यक्ति से मारपीट और गाली गलौच करता हुआ भी नजर आ रहा है। इस मामले पर एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने बताया कि यह वीडियो उनके संज्ञान में आने के तुरंत बाद ही गनर को लाइन हाजिर कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच सीओ रानीखेत को सौंपी गई है। स्थानीय लोगों ने एसएसपी से शिकायत में कहा है कि गनर खुद को अपराधी बता रहा है जो उसकी नियुक्ति पर भी सवाल खड़े करता है।

वीडियो: 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *