वीडियो: स्कूटी सवार को बचाते हुए सड़क पर पलटी कार, सभी सही सलामत
अभिज्ञान समाचार/ नैनीताल। सोशल मीडिया पर स्कूटी और कार की टक्कर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कार और स्कूटी सवार की टक्कर के बाद कार पलट जाती है, और सभी सवार सही सलामत बाहर निकलते हैं। कुमाऊं के खैरना में उस समय यह जबरदस्त हादसा हो गया जब एक स्कूटी सवार विपरीत दिशा में आते हुए तेज गति से आ रही ऑल्टो कार से टकरा गया। स्कूटी सवार को बचाने के लिए कार सवार अपनी बाईं ओर कार का स्टीयरिंग घुमाता है और दुकान की सीढ़ियों और रेलिंग से टकरा जाता है जिससे कार पलट जाती है। गाड़ी पलटने के बाद भी कार में सवार सभी 4 लोग सही सलामत है। जबकि एक महिला को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी गरम पानी ले जाया गया और वही से उन्हें छुट्टी दे दी गई।
अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह खैरना बाजार में हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही आल्टो कार स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में पलट गई। हादसे में मोटरसाइकिल चालक और कार सवार चार लोग बाल बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। दरअसल हल्द्वानी से बागेश्वर को सवारी लेकर जा रही ऑल्टो टैक्सी कार संख्या यू.के.02 टी.ए.2131 खैरना बाजार को पार कर रही थी। अचानक एक स्कूटी सवार सड़क पार करने लगा। स्कूटी को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पहले दुकान के आगे की सीढ़ियों से टकराई और फिर पलट गई। कार टकराने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सवारों को बाहर निकाला। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को सीधा कर सड़क किनारे किया।