Sat. Nov 23rd, 2024

स्थानीय लोगों ने जेई को दिखाए खाली टैंक व सूखे नल, भाजपा नेत्री ने मौके पर बुलाए जेई, मिला आश्वासन

अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। शनिवार को डीएल रोड के लोगों में जल संस्थान को लेकर भारी आक्रोश दिखा। स्थानीय लोगों ने जल संस्थान पर समय से पानी न दिए जाने का आरोप लगाया। क्षेत्रीय जनता की मांग पर भाजपा नेत्री डॉक्टर बबीता सहोत्रा आनंद ने मौके पर पहुंच कर लोगों की समस्या का जायजा लिया। उन्होंने जल संस्थान के जेई अनिल वैद्य को मौके पर बुलाकर क्षेत्रवासियों की समस्या से रूबरू करवाया। इस दौरान डॉ बबीता ने जेई जल संस्थान से नई लाइन का स्टीमेट बना कर लोगों की समस्या को शीघ्र दूर करने का आग्रह भी किया।

ये भी पढ़ें – इंदौर पांचवीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर, दून लंबी छलांग लगा पहुंचा 82वें स्थान पर

स्थानीय निवासी प्रीतपाल सब्बरवाल व अरुण शर्मा ने फोन पर भाजपा नेत्री डॉ बबीता सहोत्रा आनंद को बताया कि क्षेत्र में पानी न आने से बड़ा आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र की समस्या का जायजा लेने पहुंची डॉ बबीता सहोत्रा के साथ ही स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के जेई अनिल वैद्य को घरों के सूखे नल व खाली टैंक भी दिखाए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पानी आने का कोई समय ही नहीं है। इसकी वजह से क्षेत्रवासियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान मौके पर पहुंचे जेई अनिल वेद ने बताया कि क्षेत्र में पानी की लाइन बहुत पुरानी होने के कारण वाटर सप्लाई में दिक्कतें आ रही हैं।

ये भी पढ़ें – मेडिकल कालेज में 106 पदों पर नियुक्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी, जल्द करें आवेदन

भाजपा नेत्री के आग्रह व स्थानीय लोगों की मांग पर जेई ने भरोसा दिलाया कि अब समय से पानी खोला जाएगा। इस दौरान भाजपा नेत्री डॉ बबीता ने जेई जल संस्थान अनिल वैद्य से क्षेत्र में नई लाइन के लिए एस्टीमेट बनाने का आग्रह भी किया। जिस पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एस्टीमेट बनाकर क्षेत्र में पानी की समस्या को शीघ्र दुरुस्त किया जाएगा। इस दौरान पार्षद योगेश योगी, अरुण शर्मा, जगमोहन सिंह रावत, मनवीर सिंह चौहान, लक्ष्मी नेगी, कृष्ण कांत शर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *