स्वरोजगार योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए बनेगी ठोस रणनीति : सीएम
देहरादून: सीएम धामी ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के जरिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का एक-एक लम्हा उत्तराखंड की जनता के लिए समर्पित होगा।
धामी अपनी सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर सीएम आवास में ग्राम विकास विभाग की ओर से लाभार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत देहरादून जिले के 51 लाभार्थियों को चेक व चाभी सौंपकर सम्मानित किया।
इस योजना के तहत प्रदेश में कुल पांच हजार लाभार्थियों को आवासों का आवंटन भी किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास निधि (आईफैड) की वित्तीय सहायतित 771 करोड़ की ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि योजना (रूरल इंटरप्राइज एक्सलरेशन प्रोग्राम) का शुभारंभ किया।