20 नवम्बर से कोरोना पाबंदियां खत्म, सामान्य नियम रहेंगे लागू
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने प्रतिबंधों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार अब 20 नवंबर से कोरोना पाबंदियां खत्म करने जा रही है। इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें – यूपी के साथ 20 हजार करोड़ का परिसंपत्ति विवाद सुलझा, 15 दिनों में निस्तारित होंगे सभी मामले
गौरतलब है कि, इससे पहले कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर राज्य लगातार ने कोरोना कर्फ्यू लागू किया था, जिसकी अवधि को नियमित अंतराल पर बढ़ाया जा रहा था। अब 20 नवंबर से कोरोना पाबंदियों को खत्म करने का फैसला लिया गया है। हालांकि आदेश में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रबंधन को लेकर सामान्य नियम लागू रहेंगे। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क की अनिवार्यता और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। साथ ही सार्वजनिक जगहों पर थूकना या पान गुटखा तंबाकू आदि का सेवन प्रतिबंधित रहेगा।
देखें आदेश :