ब्रेकिंग: टिहरी और उत्तरकाशी में देर रात आया भूकंप
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। उत्तराखंड भूकंप की दृष्टि से बेहद ही संवेदनशील ज़ोन में आता है। लिहाज़ा यहां बार बार भूकम्प से धरती डोलती रहती है। ऐसा ही कुछ जनपद टिहरी गढवाल में हुआ। यहां रविवार देर रात को रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।
नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप की सूचना सुबह दो बजकर दो मिनट पर आई। भूकंप के झटके उत्तरकाशी जिले के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.8 बतायी जा रही है। 05-12-2021 को देर रात 2 बजकर 2 मिनट 47 सेकंड पर भूकम्प आया। भूकंप का केंद्र टिहरी गढ़वाल बताया गया है और यह 10 किलोमीटर गहराई में था।