Fri. Nov 22nd, 2024

दो कप्तानों की तुलना: विराट ने 70 और रोहित ने 80 फीसदी वनडे मैच जीते, छोटी फॉर्मेट के भी बादशाह हैं हिटमैन

रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे में विराट कोहली की जगह भारत की वनडे टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। 2023 वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए रोहित को यह जिम्मेदारी दी गई है। 2023 वनडे वर्ल्डकप के लिए रोहित अपनी टीम तैयार करना चाहेंगे, जो भारत को तीसरी बार यह ट्रॉफी दिला सके। इसके लिए उनके पास काफी समय भी है। 2017 में भारत की वनडे कप्तानी संभालने वाले विराट का रिकॉर्ड काफी बेहतर है, लेकिन वो कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाए हैं। वहीं उनकी जगह रोहित को नया कप्तान बनाया गया है, जिनका आईपीएल रिकॉर्ड बेहद शानदार है।लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि विराट टी-20 के बाद वनडे की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं और रोहित को यह जिम्मदारी दी जा सकती है। टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे। अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस पर आधिकारिक मुहर लगा दी है।आईपीएल में रोहित सुपरहिट पर विराट फ्लॉप आईपीएल में एक कप्तान के रूप में रोहित का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। उन्होंने अपनी कप्तानी में पांच बार मुंबई इंडियंस को विजेता बनाया है। वहीं विराट कोहली अब तक एक बार भी अपनी टीम को खिताब नहीं जिता पाए हैं। कोहली की गैरमौजूदगी में जब भी रोहित को भारत की कप्तानी करने का मौका मिला है, तब उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें-सीडीएस जनरल बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर प्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित

रोहित ने 2018 में भारत को एशिया कप और निदाहास ट्रॉफी में जीत दिलाई थी। इस दौरान उनकी कप्तानी काफी चर्चा में रही थी।वनडे और टी-20 कप्तान के रूप में विराट का रिकॉर्ड विराट ने 95 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है और 65 में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। वहीं 27 में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने अपनी कप्तानी में 70.43 फीसदी मैच जीते हैं। वहीं टी-20 में विराट ने 50 मैचों में भारत की कप्तानी की। इसमें से 30 मैच भारत जीता है, जबकि 16 में उसे हार का सामना करना पड़ा। दो मैच टाई रहे और दो का कोई नतीजा नहीं निकला। दोनों टाई मैच भी भारत ने सुपरओवर में जीते थे।वनडे और टी-20 कप्तान के रूप में रोहित का रिकॉर्ड रोहित ने अब तक 10 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है और आठ बार भारत को जीत दिलाई है, जबकि दो मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टी-20 में रोहित ने 22 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है और 18 में भारत को जीत दिलाई है। वहीं चार मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *