बिहार: 1.5 करोड़ रुपये से भरी कैश वैन लेकर ड्राईवर हुआ फुर्र
बिहार के पटना में एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी की कैश वैन से डेढ़ करोड़ से ज्यादा रुपये लूट लिए गए।वैन ड्राइवर सूरज कुमार पर लूट का आरोप लगा है।जानकारी के मुताबिक,मामला आलगगंज थाना क्षेत्र के डंका इमली इलाके का है।कैश कंपनी सिक्योर वैल्यू की वैन आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में कैश जमा करने पहुंची थी।
जैसे ही वैन से कंपनी के कर्मचारी उतरे, वैसे ही ड्राइवर सूरज कुमार कैश से भरी गाड़ी को लेकर वहां से फरार हो गया। कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों को फिर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास वैन खड़ी मिली।लेकिन वैन से सारा कैश गायब था और ड्राइवर सूरज कुमार भी वहां से फरार था।
हथौड़ी से लॉकर को तोड़कर कैश निकाला गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी सूरज की तलाश कर रही है। उधर,सिक्योर वैल्यू कैश कंपनी के ऑडिटर रवि राय के अनुसार कंपनी के तीन कर्मचारी ड्राइवर के साथ ICICI बैंक के एटीएम में कैश जमा करने पहुंचे थे। ड्राइवर ने कर्मचारियों को चकमा दिया और वैन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने कंपनी के ऑडिटर समेत तीन कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है।उनसे पूछताछ की जा रही है।
सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा
वहीं, पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की तलाश के लिए कई टीमों को लगाया गया है। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लूट में कहीं किसी और का हाथ तो नहीं।
Sources:AajTak