Wed. May 21st, 2025

बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अफरातफरी में बचीं 60 जानें, परमिट जांच के घेरे में

सासनी (हाथरस) :  अलीगढ़-दिल्ली हाईवे पर सोमवार देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक प्राइवेट बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। कानपुर से पानीपत जा रही इंडियन बस सर्विस की यह बस जब सासनी क्षेत्र में अकाराबाद टोल पार कर रही थी, तभी उसमें अचानक आग लग गई। बस में सवार सभी 60 यात्रियों ने कूदकर जान बचाई, हालांकि यात्रियों का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया।

यात्रियों में मची अफरातफरी, बस स्टाफ हुआ फरार

एटा से सवार यात्रियों गुलशन और राकेश ने बताया कि अकाराबाद टोल पार करने के तुरंत बाद बस के इंजन में खराबी आई, जिसे स्टाफ ने अस्थायी रूप से ठीक किया। कुछ ही दूरी तय करने के बाद तेज आवाज के साथ बस में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। चालक ने तुरंत बस रोकी, लेकिन तब तक बस के अंदर धुआं भर चुका था और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

कुछ यात्री उस समय सो रहे थे जो हड़बड़ी में बस से कूदकर बाहर निकले, लेकिन अपना सामान नहीं निकाल सके। हादसे में किसी भी यात्री को शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर देर रात एक बजे तक काबू पाया।

हाईवे पर यातायात रुका, पुलिस ने पहुंचकर संभाला मोर्चा

आग लगने के बाद हाईवे की एक लेन पूरी तरह से ठप हो गई। सूचना मिलते ही सासनीगेट पुलिस और बन्ना देवी फायर स्टेशन के प्रभारी संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने अथक प्रयास से आग बुझाई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी।

बस स्टाफ ने लिया मौका और हो गए फरार

हादसे के बाद बस चालक, परिचालक और अन्य स्टाफ मौके से फरार हो गए। पुलिस को न बस के परमिट की जानकारी मिली है, न स्टाफ की पहचान। आरटीओ से जांच कराई जा रही है कि बस वैध परमिट पर चल रही थी या नहीं।

सवारियों ने किया बस हटाने से इंकार, हाईवे पर लगाया अड़ंगा

जब पुलिस ने जल चुकी बस को हटाने के लिए क्रेन बुलाई, तो यात्री बस के आगे खड़े हो गए और उसे हटाने से मना कर दिया। उनका कहना था कि बस स्टाफ किराया लेकर भाग गया है, उनका सारा सामान जल चुका है और अब उनके पास आगे जाने का कोई साधन नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने यात्रियों को समझाकर अन्य वाहनों से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।

प्रशासन की तत्परता से बड़ा हादसा टला

एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि सभी यात्री सकुशल हैं और उन्हें सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया गया है। पुलिस अब बस मालिक और स्टाफ की तलाश में जुट गई है। हादसा भले ही बड़ा था, लेकिन समय रहते बचाव कार्य शुरू हो जाने से जानमाल का बड़ा नुकसान टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *