सतपीर दरगाह पर कार्रवाई के दौरान बवाल, पुलिस ने चलाए आंसू गैस के गोले

नासिक, महाराष्ट्र : देर रात महाराष्ट्र के नासिक शहर के काठे गली इलाके में उस वक्त भारी हंगामा और अफरा-तफरी मच गई, जब नगर निगम और पुलिस की टीम एक कथित अवैध दरगाह को हटाने पहुंची। सतपीर दरगाह को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था और इसके खिलाफ अदालत का आदेश आने के बाद यह कार्रवाई की जा रही थी।
नगर निगम ने दरगाह को 15 दिनों के भीतर हटाने का नोटिस जारी किया था, लेकिन दरगाह समिति की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद नगर निकाय की टीम आधी रात को पुलिस बल के साथ दरगाह हटाने पहुंची। लेकिन कुछ ही देर में स्थिति बिगड़ गई और इलाके में तनाव फैल गया।
भीड़ ने पुलिस और निगम कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल पर करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन भीड़ की संख्या 400 से अधिक हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि झड़प में कुछ अधिकारियों को चोटें भी आईं हैं। इलाके में तनाव को देखते हुए नासिक पुलिस ने आसपास के ट्रैफिक रूट में बदलाव कर दिया है और इलाके में सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
यह पहली बार नहीं है जब इस इलाके में धार्मिक स्थलों को लेकर कार्रवाई हुई है। फरवरी में भी नगर निगम ने कई अनधिकृत धार्मिक संरचनाओं को हटाया था। इसके बाद अदालत ने भी सतपीर दरगाह को अवैध घोषित करते हुए उसे हटाने का आदेश दिया था।
फरवरी में सकल हिंदू समाज नामक संगठन ने दरगाह को हटाकर उस स्थान पर हनुमान मंदिर बनाने की मांग की थी। उन्होंने 22 फरवरी को बड़े विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी, जिसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया था और कई धार्मिक नेताओं को हिरासत में भी लिया गया था।
फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।