Wed. May 28th, 2025

मुख्यमंत्री धामी ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, शिक्षा में गुणवत्ता सुधार पर दिया जोर

देहरादून :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 75 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम प्रतिष्ठित समाचार पत्र अमर उजाला के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन न केवल मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करता है, बल्कि उनके परिश्रम, समर्पण और अनुशासन को भी एक सार्थक पहचान देता है। उन्होंने विद्यार्थियों की इस सफलता का श्रेय उनके माता-पिता, शिक्षक और विद्यालयों को देते हुए कहा कि यह उपलब्धियां राज्य के उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद हैं।

सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार पर फोकस

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता को सशक्त बनाने हेतु राज्य सरकार कई प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा:

  • सभी सरकारी स्कूलों में एन.सी.ई.आर.टी. पाठ्यक्रम लागू किया गया है।

  • कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को निःशुल्क पुस्तकें दी जा रही हैं।

  • 226 स्कूलों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है।

  • 500 विद्यालयों में वर्चुअल क्लासरूम, जबकि 840 स्कूलों में हाइब्रिड स्मार्ट क्लास की स्थापना की जा रही है।

छात्रवृत्ति और भारत भ्रमण जैसी योजनाएं

मुख्यमंत्री ने बताया कि “मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना” के तहत कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को मासिक छात्रवृत्ति दी जा रही है। इसके अतिरिक्त, 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को भारत भ्रमण पर भेजने की योजना भी शुरू की गई है ताकि वे देश की विविधता को समझ सकें और अपने व्यक्तित्व को और निखार सकें।

स्थानीय भाषा, संस्कृति और कौशल पर भी जोर

धामी ने कहा कि गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी भाषाओं में किताबें तैयार की जा रही हैं और ‘हमारी विरासत’ नामक पुस्तक से छात्रों को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ा जा रहा है। ‘कौशलम कार्यक्रम’ के माध्यम से बच्चों को कौशल, उद्यमिता और भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचित कराया जा रहा है।

समारोह में शिक्षा जगत की कई हस्तियों की मौजूदगी

इस अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, अमर उजाला के सलाहकार संपादक उदय कुमार, देहरादून संपादक अनूप वाजपेयी और यूनिट हेड पंकज शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों के लिए गर्व का क्षण था, बल्कि उत्तराखण्ड की शिक्षा प्रणाली की उपलब्धियों का भी प्रतीक बनकर सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *