पुलिस कार्यसंस्कृति में सुधार और जनसुनवाई को लेकर सीएम की हिदायत

देहरादून : मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में फर्जी प्रमाण पत्रों (जैसे फर्जी आधार कार्ड आदि) के माध्यम से अवैध रूप से रह रहे विदेशी घुसपैठियों के विरुद्ध कठोर अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे घुसपैठियों को संरक्षण या सहायता प्रदान करने वाले व्यक्तियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राज्य स्तरीय पुलिस संगोष्ठी के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, देहरादून में देर रात चली मैराथन बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक से लेकर सभी जिलों के एसएसपी-एसपी से कानून-व्यवस्था की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आम नागरिकों के साथ मित्रवत व्यवहार बनाए रखते हुए अपराधियों में कानून का भय बनाए रखने की हिदायत दी।
कैंची धाम व पर्यटन स्थलों के लिए विशेष निर्देश
मुख्यमंत्री ने नैनीताल एसएसपी से कैंची धाम की पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को 10 दिन के भीतर हैलीपेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं 10 दिन बाद कैंची धाम का दौरा करेंगे। पर्यटन विकास कार्यों के प्रस्ताव भी शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
साइबर अपराध पर सख्ती
साइबर अपराधों में एफआईआर में देरी को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने अब तक की रिपोर्टिंग और कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। साथ ही साइबर अपराधों के प्रति जन-जागरूकता के लिए व्यापक अवेयरनेस अभियान चलाने के निर्देश दिए।
पुलिस कार्य संस्कृति में सुधार पर बल
मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए कि यदि कोई पुलिसकर्मी अवैध भूमि प्रकरण या अन्य अवैध कार्यों में संलिप्त पाया जाता है, तो तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने थानों में जनसुनवाई की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और पुलिस आवासीय सुविधाओं के विकास पर भी बल दिया।
आधुनिकीकरण और तकनीकी सशक्तिकरण
देहरादून सहित राज्य भर में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ, नई आवश्यकताओं का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। ऊधमसिंह नगर में प्रस्तावित फॉरेंसिक लैब को लेकर भारत सरकार से समन्वय तेज करने के निर्देश भी दिए गए।
पर्यटन और यात्रा प्रबंधन पर विशेष ध्यान
चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन के दौरान यातायात प्रबंधन, अस्थायी पार्किंग, शटल सेवा और रीयल टाइम ट्रैफिक सूचना देने हेतु डिस्प्ले बोर्ड एवं एसएमएस सुविधा शुरू करने के लिए विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से यात्रा डेटा का व्यवस्थित संग्रहण सुनिश्चित करने को कहा ताकि नीति निर्माण में इसका प्रभावी उपयोग हो सके।इस महत्वपूर्ण बैठक में सचिव गृह श्री शैलेश बगौली, पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ सहित सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।