Mon. May 12th, 2025

दिल्ली: बाइक हॉर्न वर्कशॉप में जहरीला पाउडर पीने से परिवार की हालत गंभीर

नई दिल्ली  : उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने संदिग्ध जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना के बाद सभी की हालत बिगड़ गई और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के अनुसार, यह घटना संगम पार्क स्थित डीएसआईडीसी के शेड नंबर 63 की है। यहां रहने वाले हरदीप सिंह ने अपनी पत्नी हरप्रीत कौर (38), बेटे जगदीश सिंह (16) और बेटी हरगुल कौर (15) के साथ सुबह करीब 8 बजे प्लास्टिक के गिलास में हल्के ऑरेंज रंग का एक पाउडर घोलकर पी लिया। इसके बाद चारों की तबीयत अचानक खराब हो गई।

हरदीप सिंह ने 8 हजार रुपये महीने पर यह कमरा किराए पर लिया था, जहां पर बाइक के हॉर्न आदि बनाए जाते थे। पुलिस ने बताया कि फिलहाल जहरीले पाउडर और इस्तेमाल किए गए गिलास को फोरेंसिक जांच (FSL) के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह पदार्थ आखिर क्या था।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पारिवारिक, मानसिक व आर्थिक कारणों की भी पड़ताल की जा रही है। फिलहाल चारों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत पर डॉक्टर नजर बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *