Sat. Jan 17th, 2026

घर लौटे धरम पाजी, अब घर पर होगा इलाज — फैंस ने जताई राहत

मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (89) की तबीयत में अब सुधार है। बुधवार सुबह उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों के अनुसार, अब उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा।धर्मेंद्र के इलाज से जुड़े चिकित्सक डॉ. प्रतित समदानी ने बताया कि,धर्मेंद्र जी को सुबह लगभग 7:30 बजे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। परिवार ने फैसला किया है कि अब उनका उपचार घर पर ही किया जाएगा।”अभिनेता को 10 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पिछले कुछ हफ्तों से उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। हालांकि, इस बार उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।पिछले दिनों उनकी पत्नी हेमा मालिनी, बेटे सनी देओल, और परिवार के अन्य सदस्य उनसे मिलने पहुँचे थे। साथ ही सलमान खान और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार भी धर्मेंद्र का हालचाल लेने पहुंचे — जिससे पूरे बॉलीवुड जगत में राहत की लहर दौड़ गई।उनके पीआर प्रतिनिधि ने भी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा,“श्री धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ करें।”

हेमा मालिनी ने ‘झूठी खबरों’ पर जताई नाराज़गी

सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन से जुड़ी झूठी खबरें फैलने लगीं, जिन पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा —

“जो हो रहा है वह बेहद अक्षम्य है! कुछ चैनल किस तरह किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकते हैं जो ठीक हो रहे हैं? यह ग़ैर-ज़िम्मेदाराना और अपमानजनक है। कृपया परिवार की निजता का सम्मान करें।”

फैंस ने जताई राहत

धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने राहत की सांस ली। कई लोगों ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए लिखा —

“हमारे हीरो, हमारे धरम पाजी — जल्द ठीक होकर फिर से मुस्कुराइए!”

धर्मेंद्र अब घर पर हैं, हालत स्थिर है, परिवार के साथ हैं — और देशभर के फैंस उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत की दुआ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *