Fri. Nov 22nd, 2024

1साल में फिल्मी हीरो जितना कमाता है डॉगी,कमाई देख मालकिन ने छोड़ी जॉब

दुनिया में हर व्यक्ति चाहता है कि वो अमीर बने, उसके पास ढेरों पैसे हों और वो दुनिया की हर सुख-सुविधा का आनंद ले सके। लोग फिल्मी हस्तियों को देखते हैं तो उनकी कमाई से जलते हैं। फिल्मी सितारों को अभिनय करने के लिए करोड़ों रुपये मिलते हैं। पर कई बार इतनी कमाई करने के लिए आपको अभिनय करने की जरूरत नहीं पड़ती, सिर्फ एक क्यूट सा डॉग पालने की जरूरत पड़ती है! जी हां, इन दिनों एक महिला काफी चर्चा में हैं, जिनके पास एक कुत्ता है और उसके भरोसे वो 1 साल में करोड़ों रुपये कमाती है। या यूं कहा जाए कि वो कुत्ता किसी फिल्मी हीरो की तरह साल में करोड़ों रुपये कमाई करता है और उन रुपयों के भरोसे उसके मालिक-मालकिन अपनी जिंदगी बिताते हैं।

इंस्टाग्राम यूजर कर्टनी बडजिन टकर और टॉड नाम के दो कुत्तों की मालकिन हैं। उनका कुत्ता टकर एक गोल्डन रिट्रीवर प्रजाति का कुत्ता है जो सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी है। जहां कर्टनी को इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, वहीं टकर को 34 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। टकर की इतनी ज्यादा फैन फॉलोइंग का फायदा कर्टनी को ही हो रहा है।

एक पोस्ट का लेती हैं लाखों रुपये

हाल ही में कर्टनी ने न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट से बात की जिसमें उन्होंने बताया कि वो और उनके पति माइक, टकर के जरिए कितने रुपये कमाते हैं। उन्होंने कहा कि स्पॉन्सर वाले यूट्यूब पोस्ट के लिए वो 33 लाख से लेकर 49 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालने के लिए वो 16 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं। टकर ने अपने बारे में भी लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि वो पहले सफाईकर्मी थीं और उनके पति एक मेकैनिकल इंजीनियर थे। जून 2018 में जब टकर 8 हफ्ते का था, तब वो उसे अपने साथ ले आई थीं और उसका एक इंस्टाग्राम पेज भी बना दिया था।

छोड़ दी नौकरी

जुलाई में ही कुत्ते का पहला वीडियो वायरल हो गया था। जब तक वो 6 महीने का हुआ, उसके 60 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स बन चुके थे। इसके बाद टकर का बच्चा टॉड भी आ गया। टकर जब एक साल में 8 करोड़ रुपये तक कमाने लगा तो कर्टनी और उनके पति ने अपनी नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह कुत्ते की देखभाल कर उसके द्वारा कमाए पैसों से अपनी जिंदगी संवारने लगे।

Sources:News18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *