Sat. May 24th, 2025

दावत में मछली महाभोज: सहरसा के दो युवकों ने बना डाला कांटों का पहाड़

बिहार के सहरसा में दो लड़कों ने दावत में 25 किलो मछली खाकर हड्डियों का पहाड़ बना दिया, वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. लोग हैरत में हैं और वीडियो को 18 लाख व्यूज मिल चुके हैं.भारतीय जब भी किसी दावत में जाते हैं, तो उनका एक ही काम होता है, बाकी हर चीज से ध्यान हटाकर पूरी तरह खाने पर फोकस करना. खाने में कहीं उनका मनपसंद भोजन मिल गया, तब तो वो बिना शर्माए ठूंस-ठूंसकर खा लेते हैं.

 

ऐसा ही बिहार के दो लड़कों ने भी किया. दोनों एक दावत में पहुंचे. वहां मछली बनी थी. बस फिर क्या था, दोनों ने मछली खाना शुरू किया और देखते ही देखते 25 किलो मछली खा गए. टेबल पर उन्होंने मछली के कांटों और हड्डियों से पहाड़ बना दिया जिसे देखकर लोग दंग रह गए.इंस्टाग्राम अकाउंट @sanjeevmoni01 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें दो लड़के एक दावत में पहुंचकर मछली खाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ लिखा है कि ये सहरसा का वीडियो है. लड़कों ने बैठे-बैठे 25 किलो मछली खा ली. उसके साथ ही हड्डियों और कांटों का पहाड़ बना दिया. सारा ढेर उन्होंने टेबल पर ही जमा कर लिया.

मछली खाते दिखे लड़के

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़के किसी दावत में हैं. पीछे के टेबल पर भी काफी लोग बैठे हुए हैं. वीडियो बनाने वाले लोग भी लड़कों द्वारा बनाए गए पहाड़ को देखकर हैरत में हैं और बार-बार पूछ रहे हैं कि क्या वाकई ये दोनों हड्डियों का ढेर इन्हीं लड़कों द्वारा बनाया गया है? कैमरामैन कहता है कि कहीं कंप्टीशन हो जाए तो ये लोग जीत जाएंगे.

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 18 लाख व्यूज मिल चुके हैं, हालांकि, वीडियो पर 7 मिलियन (70 लाख) व्यूज मिलने की बात लिखी है जो गलत लग रही है. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने पूछा- “भाई घर में भी इतना ही खाते हो या कभी घर में मछली बनती ही नहीं है? एक ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि लड़कों ने जिंदगी में पहली बाई मछली खाई है. एक ने कहा- “ये खा नही रहे मछली का पोस्टमार्टम करके जमा करते जा रहे है!”

https://www.instagram.com/reel/DJ8-coiJYMp/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c253011c-8a2a-42ed-a101-4d0afe1c4f42

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *