पूर्व सीएम हरीश रावत ने आम आदमी पार्टी पर किया पलटवार, पांच साल के आंकड़े बता देंगे 10 हजार भर्ती की हकीकत
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आप नेता कर्नल अजय कोठियाल (सेवानिवृत्त) के 10 हजार युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षित करने के दावे पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में सेना में भर्ती के आंकड़े से इस दावे की हकीकत सामने आ जाएगी।
दून दौरे के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी कर्नल कोठियाल का समर्थन करते हुए उनकी ओर से सेना में भर्ती के लिए 10 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने की बात कही थी। प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने केजरीवाल और कोठियाल दोनों के इस दावे को निशाने पर लिया।
इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि दिल्ली से आए एक मेहमान ने दावा किया कि उनके उत्तराखंडी सहयोगी ने 10 हजार से ज्यादा लड़कों को सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि 2016 में उनकी सरकार ने सेना के सेवानिवृत्त जूनियर कमीशंड आफिसर को कालेजों में जाकर प्रशिक्षण दिलाने की योजना प्रारंभ की थी, जिसे वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया।