Thu. Dec 4th, 2025

वेङ्कटेश्वर यूनिवर्सिटी के चार छात्र हादसे के शिकार, कैंपस में शोक

अमरोहा : जिले में बुधवार देर रात नेशनल हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गई। श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के ये छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप कर रहे थे। हादसा रजबपुर थाना क्षेत्र में अतरासी जाने वाली सर्विस रोड के पास उस समय हुआ जब फोम के गद्दों से भरी एक डीसीएम हाईवे किनारे खड़ी थी और तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार पीछे से सीधे उसमें जा घुसी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और कुछ ही देर में हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर की मदद से कार को डीसीएम से अलग कराया गया। कार के अंदर छात्र बुरी तरह फंसे हुए थे, जिन्हें क्षतिग्रस्त वाहन को काटकर बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे की जानकारी मिलते ही श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलाधिपति राजीव त्यागी भी मौके पर पहुंचे। मृतकों में एक की पहचान आयुष शर्मा निवासी सेक्टर-16 द्वारका, दिल्ली के रूप में हुई है, जबकि दूसरा छात्र सप्त ऋषि दास त्रिपुरा के रामनगर अर्थला का रहने वाला था। तीसरे छात्र का नाम अर्णव चक्रवर्ती और चौथे का श्रेष्ठ पंचोली बताया गया है।

चारों छात्र 2020 बैच के एमबीबीएस थे और इंटर्नशिप कर रहे थे। पुलिस के अनुसार शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और डीसीएम चालक की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *