Fri. Apr 11th, 2025

GST और इंडियन ऑइल कंपनी में अधिकारी के बेटे गिरफ्तार,कॉलेज छात्रों को बेचते थे ड्रग्स

एंटी नारकोटिक्स सेल ने ड्रग्स फ्री मुंबई के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ड्रग्स कारोबारियों पर शिकंजा कसने के क्रम में सेल ने बांद्रा के हाई प्रोफाइल इलाके से इंडियन ऑयल कंपनी के अधिकारी और जीएसटी अधिकारी के बेटे को ड्रग्स के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी छात्र बांद्रा के रहेजा कॉलेज में शेफ मैनेजमेंट के छात्र हैं।

आरोपियों के पास करीब 50 एलएसडी डॉट्स पेपर और 0।81 ग्राम हाई क्वालिटी का गांजा जब्त किया है। इस मादक पदार्थ की कुल कीमत करीब 5 लाख 60 हजार रुपये है। दोनों छात्र बांद्रा के रहेजा कॉलेज में शेफ मैनेजमेंट की पढ़ाई करते हैं। करीब 2 साल से कॉलेज के छात्रों और रेव पार्टीज में ड्रग्स सप्लाई करने का काम करते थे। पुलिस ने छात्रों को ड्रग्स के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने दोनों छात्रों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि करीब 2 साल से अपने कॉलेज के छात्रों को ड्रग्स मुहैया कराने का काम करते थे। इसके अलावा बांद्रा इलाके में चलने वाली रेव पार्टी में भी ड्रग्स सप्लाई करते थे।गिरफ्त में आए एक छात्र का नाम चंचल (22 वर्ष) है। आरोपी के पिता जीएसटी अधिकारी हैं। जबकि दूसरा आरोपी का नाम दलवी (21 वर्ष) है। जिसके पिता इंडियन ऑयल कंपनी में बड़े अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *