हरिद्वार : धर्मनगरी में उमड़ा कांवड़ यात्रियों का सैलाब,ट्रेफिक प्लान लागू
हरिद्वार : शारदीय कांवड़ मेले में गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार आने वाले कांवड़ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान लागू कर दिया है।यह व्यवस्था महाशिवरात्रि पर्व यानी 18 फरवरी तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में लागू रहेगी। निर्धारित रूट और पार्किंग में ही वाहन खड़े होंगे। नियमों का उल्लघंन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार,सिडकुल से बिजनौर, नजीबाबाद,मुरादाबाद की तरफ से जाने वाले भारी वाहन बहादराबाद,रुड़की,पुरकाजी,मुजफ्फरनगर,जानसठ,मीरापु,बिजनौर से आएंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी।देहरादून,ऋषिकेश से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद की तरफ जा रहे भारी वाहन मोहंड चौकी.बिहारीगढ़.सहारनपुर.देवबंद.बागोवाली चौराहा.भोपा बाईपास ओवरब्रिज.बिलासपुर कट जानसठ.मीरापुर.मोंटी तिराहा.बिजनौर पहुंचेंगे।इन वाहनों की वापसी भी इसी मार्ग से होगी।
हरिद्वार से बिजनौर, नजीबाबाद के लिए हल्के वाहन सिंहद्वार चौक.जगजीतपुर.फेरूपुर.लक्सर. बालावाली.मंडावर.बिजनौर जाएंगे।वाहनोंकीवापसीभीइसीमार्गसेहोगीदेहरादून,ऋषिकेशसेबिजनौर,नजीबाबाद,मुरादाबादजानेवालेछोटेवाहननेपालीफार्म.,रायवाला,भूपतवाला,.रोड़ीबेलवाला,आनंदवनसमाधीकटसेफ्लाईओवरकेऊपरऋषिकुलहाईवे,सिंहद्वारचौक,जगजीतपुर,फेरूपुर,लक्सर,बालावाली,मंडावर.बिजनौर जाएंगे। वापसी भी इसी मार्ग से होगी। वाहनों की पार्किंग के लिए भी स्थल तय किए गए हैं।रोडवेज बसों के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है।
देहरादून से हरिद्वार आने वाली रोडवेज बस मोतीचूर पार्किंग में पार्क होगी और इसी मार्ग से वापस जाएगी। दिल्ली,मेरठ, पंजाब, हरियाणा से हरिद्वार आने वाली बसों के लिए भी मार्ग तय किया गया है।कांवड़ को लेकर ऊधम सिंह नगर में 14 से 18 फरवरी तक रात को भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि महा शिवरात्रि पर्व 18 फरवरी को है।ऐसे में हजारों की तादाद में कांवड़िए गंगाजल लेने हरिद्वार गए हैं जिनका आने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे में सड़क हादसों और जाम की समस्या से निपटने के लिए रूट डायवर्ट और नो.इंट्री लगाई गई है जो मंगलवार से 18 फरवरी की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगी।